नई दिल्ली- लोकसभा चुनाव के लिए पूर्वी दिल्ली से AAP उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ दिए गये ‘आपत्तिजनक और अपमानजनक’ टिप्पणियों के मामले को लेकर सियासत गर्म हो चुकी है.
इसी कड़ी में गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान पूर्वी दिल्ली से AAP उम्मीदवार आतिशी रो पड़ीं. उन्होंने मीडिया से बाते करते हुए दावा किया कि उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा के गौतम गंभीर ने निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे पर्चे बंटवाए हैं.
वहीं इस आरोप को लेकर गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा कि अगर साबित होता है कि उन्होंने कुछ गलत किया है, तो वह अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेंगे.
My Challenge no.2 @ArvindKejriwal @AtishiAAP
I declare that if its proven that I did it, I will withdraw my candidature right now. If not, will u quit politics?— Chowkidar Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 9, 2019
वहीं मीडिया के सामने पर्चा पढ़ते हुए आतिशी रो पड़ीं. उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर के राजनीति में आने पर उन्होंने उनका स्वागत किया था, मगर भाजपा अब बहुत ही निचले स्तर पर पहुंच गई है. वहीं प्रेस वार्ता उस दौरान आतिशी के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे.