नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आज से पूरे देश में आचार संहिता लागू हो चुके है। चुनाव आयोग ने 2019 के लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है।
आपको बताते चले कि इस बार 7 चरणों में चुनाव खत्म होंगे। वहीं चुनाव के नतीजे 25 मई को आयेंगे। जानकारी के मुताबिक पहले चरण में 11 अप्रैल को 91 सीटों के लिए मतदान डाले जाएंगे। यह 91 सीटें 20 राज्यों की होगी।
इसके आलावा दूसरे चरण के मतदान 18 अप्रैल को होगी और इस चरण में 97 सीटों के लिए मतदान किये जाएंगे। वहीं तीसरे चरण के मतदान 23 अप्रैल को होगी। वहीं चौथे चरण के मतदान 29 अप्रैल को होगी। पांचवें चरण के लिए 6 मई को वोटिंग होगी। छठे चरण के मतदान 12 मई को होगी। वहीं आखिरी और सातवें चरण के मतदान 19 मई को होगी।
#LokSabhaElection2019: 1st phase polling to be held on 11th April, 2nd phase on 18th April, 3rd phase on 23rd April, 4th phase polling to be held on 29th April, 5th phase polling on 6th May, 6th phase polling on 12th May, 7th phase 12th May. Counting of all phases on 23rd May. pic.twitter.com/1IcW8KGg91
— ANI (@ANI) March 10, 2019
वहीं प्रेसवार्ता करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि आदर्श आचार संहिता (MCC) आज से पूरे देश में लागू हो गई है। किसी भी उल्लंघन से सख्ती से निपटा जाएगा। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि 2014 के 9 लाख मतदान केंद्रों की तुलना में इस बार के लोकसभा चुनाव में लगभग 10 लाख मतदान केंद्र होंगे।
Chief Election Commissioner Sunil Arora: The Model Code of Conduct (MCC) comes into effect from today itself in the entire country. Any violation will be dealt with in the strictest manner. pic.twitter.com/doAnY6MKQB
— ANI (@ANI) March 10, 2019