
कीर्ति माला
मुंबई। वैसे होली खेलना हर किसी को अपने-अपने अंदाज में अच्छा लगता है।
पर मशहूर कॉमेडियन और टीवी अदाकारा भारती सिंह के अनुसार उनकी चाहत है कि होली के दिन बरसात हो जाए क्योंकि उन्हें भीगी होली खेलना ज्यादा पसंद है। भारती सिंह ने यह बात संवाददाताओं से खास बातचीत करते समय बेबाक अंदाज में कही।
भांग पर अपनी राय देते हुए भार्ती ने बताया, ‘भांग तो नहीं खाती लेकिन भजिया – समोसा खाना पसंद है।’ होली से जुड़ी अपने बचपन की यादें बताते हुए भार्ती सिंह ने बताया, ‘बचपन में मेरे साथ बहुत मस्ती होती थी। मुझे रंग वाले टॉफियां खिला देते थे। मुंह लाल-नीला हो जाता था।’भारती सिंह के बड़े होने के बाद भी उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई हैं उनके मुताबिक, ‘अब बड़े हो गए है। घर वाले मना कर देते हैं, ऐसे मत खेलो वैसे मत खेलो, इसलिए दोस्तों के साथ होली खेलना ज्यादा अच्छा लगता है।