Patna: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव में आपसी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई।इसमें एक गुट ने दूसरे गुट पर धारदार हथियार, लाठी व हसुली से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें से एक की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह मौत हो गई। जबकि, दूसरे की शहर के प्राइवेट अस्पताल में गंभीर हालत में इलाज चल रही है। वहीं आधा दर्जन अन्य लोग भी जख्मी है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार नीरपुर गांव में रविवार को आपसी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गई। इसमें एक गुट से बिरजू राम व चरणदीप राम गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जबकि आधा दर्जन अन्य लोग भी जख्मी हो गए। गंभीरावस्था में इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां से बिरजू राम को चिंताजनक स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां पर इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।