निलेश पराशर,
साहेबगंज। गंगा नदी की सफाई हेतु कचरा नौका आरंभ किया गया राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के तहत ही गंगा की सफाई हेतु जनवरी 2017 के पहले सप्ताह से कचरा एकत्रित करने वाली नौकाएं चलाई जा रही हैं।
इस परियोजना के तहत उन छह शहरों का चयन किया गया है जिसने गंगा होकर गुजरती है। जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय द्वारा अधिकारिक रूप से इस संबंध में सूचना जारी की गयी। मंत्रालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार ऋषिकेश, गढ़ मुक्तेश्वर, साहिबगंज, हरिद्वार, नवद्वीप एवं कोलकाता में इस प्रकार के वाहन आरंभ किये गए हैं।
नगर निगम या नगर परिषदों को इस कार्य की देख-रेख के लिए कहा गया है। राज्य कार्यक्रम प्रबंधन समूह (एसपीएमजी) इस परियोजना की देख रेख करेगा जबकि कलेक्टर ऑफिस इस योजना के क्रियान्वयन तथा विकास पर नजर रखेगा नदी के तल की सफाई हेतु कार्य पिछले वर्ष इलाहाबाद, कानपुर, मथुरा-वृन्दावन एवं वाराणसी में आरंभ किया गया था.
इसके अतिरिक्त पटना में भी नदियों में तैर रहे हज़ारों टन कचरे को एकत्रित करने के लिए इन नौका कचरा वाहनों का प्रयोग किया गया. यहां से कचरा एकत्रित करके इन्हें ढलाव अथवा संयंत्रों तक पहुचाया।