Patna: साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र की रघुनाथपुर पंचायत के सब्दलपुर स्टेशन के पास एक महिला की अधजली लाश मिली है। स्थानीय लोग जब उधर सुबह में शौच करने गए तो रेलवे पटरी के बगल में महिला की लाश को देखा। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी।
हत्या या आत्महत्या, मामला स्पष्ट नहीं
महिला की अधजली लाश मिलने से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं। महिला की हत्या की गई है या यह आत्महत्या का मामला है, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि लाश को कहीं और से लाकर इधर फेंक दिया गया है।
पुलिस हर एक बिंदु पर कर रही जांच
सूचना मिलते ही खगड़िया जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है। लोगों से पूछताछ कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। फिलहाल लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस हर एक बिंदु पर जांच-पड़ताल कर रही है।