अहमदाबाद। एक बड़ी खबर सामने आई है। पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल मंगलवार को कांगेस में शामिल हो गये। हार्दिक पटेल कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी, यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी और पूर्वी यूपी की महासचिव प्रियंका गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।
राजनीति में आने के फैसले को लेकर हार्दिक पटेल ने कहा कि अब वो गुजरात के छह करोड़ लोगों के लिए बेहतर तरीके से काम कर सकते हैं। ख़बरों के मुताबिक हार्दिक जामनगर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते है।
आपको बताते चले कि 2015 के पाटीदार कोटा आंदोलन से जुड़े एक दंगे के मामले में हार्दिक पटेल को दोषी ठहराया गया था और उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी।
Year 2015 violent quota stir agitation fame Hardik Patel officially joins Congress party pic.twitter.com/u8wfW6LLjV
— DeshGujarat (@DeshGujarat) March 12, 2019
बता दें, शुक्रवार को पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस में शामिल होने के लिए हरी झंडी दिखा दी थी। बीते दिनों उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि देश और समाज की सेवा के मकसद से अपने इरादों को मूर्तरूप देने के लिए मैंने 12 मार्च को श्री राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में इंडियन नेशनल कांग्रेस जॉइन करने का निर्णय लिया है।