
रघुनंदन कुमार मेहता
गिरिडीह। सदर अस्पताल में अनीता देवी नामक प्रसूता की मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है। मौत की जांच करने बुधवार को रांची की एक टीम गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंची। स्वास्थ विभाग के निदेशक डॉ जेपी सिंह के नेतृत्व में 3 सदस्यीय टीम ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। इसी कड़ी में जांच टीम ने सदर अस्पताल के चिकित्सक, एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ की।
गौरतलब है कि, 10 जुलाई को अनीता देवी नामक प्रसूता की मौत सदर अस्पताल में हो गई थी। इस मामले में अनीता देवी के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। इसी मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने गिरिडीह पहुंची।
जांच के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉक्टर जेपी सिंह ने कहा कि जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी। कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उनके विरुद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। टीम में उपनिदेशक डॉक्टर दीपाली डे, डॉ रश्मि कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे।