हांगकांग। भारतीय मूल के हांगकांग निवासियों ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हेतु भूमिपूजन के उपलक्ष्य को हांगकांग में दीवाली के रुप में मानाया।
Covid-19 के कारण कई प्रतिबंधों के बावजूद, हांगकांग में बड़ी संख्या में भारतीयों ने सोशल डिस्टन्सिंग और स्वच्छता के मानदंडो का पालन करते हुए दीप प्रज्वलित किए और श्री राम की पूज अर्चना की।

Photo: Ram Mandir Bhumi Pujan Celebration In Hongkong
ओएफबीजेपी, अध्यक्ष, श्री सोहन गोयनका एवं उपाध्यक्ष, राजू सबनानी तथ अन्य सदस्यों ने भगवान राम के ऐतिहासिक मांदिर निर्माण के अवसर को समारोह के रूप में मनाया। संध्या में सोसाइटी परिसर एवं पीएम मोदी प्रेरित रेस्तरां के बाहर हजारों एलईडी लैंप और मिट्टी के दीयो को रोशन किया गया।
श्री सोहन गोयनका ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन के इस ऐतिहासिक समारोह में प्रवासी भारतीयों का उत्साह देखते बनत है। यहां हर उम्र, हर वर्ग के भारतीयों ने आज इस सेलिब्रेशन में भाग लिया और जय श्री राम के नारों का
उद्घोष किया एवं बेहद श्रद्धा से पूजन में शामिल हुए।