लखनऊ। सपा के नेता आजम खान अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है। कुछ ऐसा ही एक बार फिर आजम खान ने एक बयान जारी किया है। बुधवार को सपा नेता आजम खान ने कहा कि वो भाजपा की राजनीतिक ‘आइटम गर्ल’ हैं।
सपा नेता आजम खान ने कहा कि उनके नाम पर ही विधानसभा का चुनाव लड़ा गया था और अब उनके ही नाम पर 2019 का आगामी लोकसभा चुनाव भी लड़ा जाएगा।
दरअसल, मश्वराती काउंसिल (सलाहकार परिषद) की विशेष बैठक में शामिल होने आये सपा नेता आजम खान ने मीडिया से बाते करते हुए खुद को भाजप का ‘आइटम गर्ल’ बताया। उन्होंने कहा कि सारे चुनाव भाजपा मेरे ही नाम पर लड़ती है। पिछला विधानसभा चुनाव भी मेरे नाम पर भाजपा ने लड़ा था और अब यह लोकसभा चुनाव भी भाजपा मेरे ही नाम पर लड़ेगी।
साथ ही सपा नेता आजम खान ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरा तो हाल यह हो गया है कि मुझे खुद पता नहीं कि मेरे उपर कितने मुकदमे दर्ज किये गये हैं। उन्होंने कहा कि मैं तो अब बस अपनी मुकदमे की पैरवी करता रहता हूं।