खेल। इन दिनों टीम इंडिया लगातर जीत की ओर बढ़ रही है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पांच वनडे सीरीज के दूसरे मैच को भी भारत ने जीत लिया है।
इस जीते के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। आपको बताते चले कि भारत ने पहली पारी में न्यूजीलैंड को 325 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन पूरी टीम 234 रन पर ही ऑल आउट हो गई।
दरअसल, कुलदीप यादव के जबरदस्त गेंदबाजी के समाने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ढेर हो गये। कुलदीप यादव ने मैच में 45 रन देकर 4 विकेट लिया। वहीं टीम इंडिया ने इस तरह 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन पहली बार वनडे जीतकर इतिहास रच दिया है।
बता दें, भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था और उसके बाद से भारत ने कभी 26 जनवरी को वनडे मैच नहीं जीता था। जिसके बाद अब ये जीत भारत के लिए एक बड़ा तोहफा से कम नहीं।