New Delhi: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अप्रैल 2020 में आयोजित होने वाली इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन (JEE Main) संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए प्रवेश पत्र आज जारी कर सकता है। जो छात्र जेईई मेन 2020 एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं, वे प्रवेश पत्र जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in के माध्यम से अपना डाउनलोड कर पाएंगे। बता दें कि जेईई मेन संयुक्त प्रवेश परीक्षा 5, 7, 9 व 11 अप्रैल 2020 को देश भर में बने विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
JEE Main Admit Card 2020: ऐसे कर पाएंगे प्रवेश पत्र डाउनलोड
एनटीए जेईई मेन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं। अब ‘जेईई मेन 2020’ लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर जाएं। अब एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आपको अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉग-इन करना है। लॉग-इन करते ही आपका प्रवेश पत्र आपके सामने होगा। इसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें।
उम्मीदवार ध्यान दें कि उन्हें अपने एक फोटो पहचान पत्र के ओरिजिनल कॉपी व फोटो कॉपी के साथ ही परीक्षा में शामिल होना है। वहीं, उम्मीदवारों को अपने साथ एक पासपोर्ट साइज का फोटो ले जाना होगा। जैसा की ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपलोड किया गया है।