Patna: बिहार में अपराध बढ़े हैं, यह अप्रत्यक्ष तौर पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भी कहा है। हां, उन्होंने इसके लिए राष्ट्रीय जनता दल को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि अगर आरजेडी और उसके सहयागी दलों के नेता चाहें तो 80 फीसद से अधिक अपराध स्वत: समाप्त हो जाएंगे।
मांझी ने बढ़ते अपराध को लेकर बोला हमला
‘हम’ सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने बढ़ते अपराध को लेकर आरजेडी सहित विपक्षी महागठबंधन पर हमला बोला है। मांझी ने शुक्रवार को ट्वीट कर आरजेडी पर बिहार के अपराध को लेकर चिंता का दिखावा करने का आरोप लगाया है। साथ ही आरजेडी और उसके सहयोगी दलों के नेताओं से आग्रह किया है कि अगर वे अपने कार्यकर्ताओं और जेल में बंद नेताओं को समझा दें तो राज्य के 80 फीसद से अधिक अपराध स्वत: खत्म हो जाएंगे।