New Delhi: देशभर में हुए लॉकडाउन से टेलीकॉम कंपनियों की नेट स्पीड पर भी खासा असर पड़ा था। मार्च और अप्रैल में नेट स्पीड में कमी दर्ज की गई थी। लेकिन मई में डाउनलोडिंग स्पीड में थोड़ा सुधार हुआ। लेकिन अब जून माह में टेलीकॉम कंपनियों की स्पीड बढ़ने लगी है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी जून के ताजा आंकड़ों पर नजर डाले तो Reliance Jio एक बार फिर औसत 4G डाउनलोड स्पीड में अव्वल साबित हुई है। Jio की जून माह में औसत डाउनलोड स्पीड 16.5mbps मापी गई। Jio की स्पीड लगातार तीसरे महीने बढ़ी है, मई माह में यह 14.1mbps और अप्रैल में 13.3mbps थी।
ट्राई के अनुसार जून में Bharti Airtel के प्रदर्शन में मामूली सुधार देखा गया। Airtel की औसत 4G डाउनलोड स्पीड मई के 7.0mbps के मुकाबले जून में 7.2mbps रही। Jio के मुकाबले Airtel की स्पीड आधे से भी कम रही। हालांकि Vodafone-Idea सेल्युलर ने अपने कारोबार का विलय कर लिया है और अब Vodafone-Idea के रूप में काम कर रहे हैं पर ट्राई दोनों के आकंड़े अलग अलग दिखाता है। Vodafone-Idea नेटवर्क की औसत 4G डाउनलोड स्पीड में भी मामूली सुधार दर्ज किया गया। Vodafone की स्पीड जून में 7.5mbps और Idea की 8mbps रही। Vodafone-Idea दोनों की स्पीड जून में Airtel से कुछ अधिक रही। हालांकि Jio के मुकाबले आधी से भी कम मापी गई। जून में 6.2mbps के साथ Vodafone और Idea, औसत 4G अपलोड स्पीड चार्ट में सबसे ऊपर रहे। वहीं रिलायंस जियो और एयरटेल की जून माह में औसत अपलोड स्पीड एक समान 3.4mbps नापी गई। ट्राई की औसत इंटरनेट स्पीड की गणना माईस्पीड एप्लिकेशन की सहायता से एकत्र रियल टाइम आंकड़ों के आधार पर की जाती है।