तारानगर। मंगलवार को स्थानीय पत्रकारों ने श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष देशदीपक किरोड़ीवाल के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा को ज्ञापन सौंपकर पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की।
पत्रकारों ने उपखंड अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि प्रदेश एवं देश में पिछले दिनों से पत्रकारों पर हो रहे हमलों से देश के चौथे स्तंभ पर भय का साया बना हुआ है।
डर और भय के वातावरण में निष्पक्ष पत्रकारिता करना चुनौती से कम नहीं है। वहीं ज्ञापन देने वालों ने राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष नरेश, उपाध्याय व पूर्व अध्यक्ष रुस्तम अली, अनिल कुमार, सुरेश स्वामी, बुधराम वर्मा, मुकेश शर्मा आदि सहित पत्रकार गण मौजूद रहे।