चंदवारा (कोडरमा): पुलिस अधीक्षक कोडरमा एहतेशाम वकारीब को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक संख्या पीबी 23 जे 7541 में भारी मात्रा में गांजा लोड कर बरही की ओर से चंदवारा होते हुए बिहार की ओर ले जाया जा रहा था इस सूचना के सत्यापन को लेकर आवश्यक त्वरित कार्रवाई हेतु पुलिस उपाधीक्षक कोडरमा संजीव कुमार थाना प्रभारी चंदवारा सोनी प्रताप सिंह के नेतृत्व में चंदवारा थाना के पदाधिकारियों और तकनीकी शाखा शाखा के कर्मियों के साथ छापामारी दल का गठन किया गया। मामले का उद्भेदन करते हुए दिन रविवार को चंदवारा थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर डीएसपी संजीव कुमार ने बताया छापामारी दल द्वारा 30 जनवरी 2021 दिन शनिवार को 11:30 बजे ग्राम मदनगुंडी स्थित साई होटल के समीप एनएच 31 के मुख्य सड़क पर उक्त नंबर के ट्रक को रोका गया ट्रक में सवार दोनों चालक शमशाद खान उम्र 38 वर्ष पिता स्व0 बहादुर खान ग्राम भादल धूहा थाना अम्लोह जिला फतेहगढ़ साहब राज्य पंजाब व गुरमीत सिंह उम्र 45 वर्ष पिता नक्षत्र सिंह ग्राम गोविंदपुर थाना जिला फरीदकोट पंजाब को ट्रक के साथ डिटेन किया गया। तथा दोनों चालकों को अपना परिचय देते हुए लिखित रूप से जानकारी दी गई कि आपके उक्त ट्रक में गांजा लोड होने की सूचना है चालकों की सहमति के पश्चात तो स्वतंत्र गवाहों के समक्ष विधिवत उक्त ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक के केबिन से सटे एक बॉक्स में 10 बोरा गांजा बरामद किया गया गांजा के संबंध में दोनों चालकों द्वारा कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। तदोपरांत उपरोक्त दोनों स्वतंत्र गवाहों तथा पकड़े दोनों चालकों के उपरोक्त 10 बोरा गांजा जिसका वजन कुल 247 किलो 160 ग्राम गांजा को विधिवत के साथ जप्त किया गया जिसकी कीमत 10 से 15 लाख होने के कयास लगाए जा रहे हैं घटनास्थल पर जब गांजा सैंपल भी तैयार किया गया गिरफ्तार चालकों द्वारा बताया गया कि गांजा को यह संबलपुर उड़ीसा के आगे सोनपुर नामक स्थान से लौडकर बिहार शरीफ बिहार ले जा रहे थे। इस संबंध में गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों से सघन पूछताछ की जा रही है दोनों चालकों के पास से दो मोबाइल और ₹8000 भी बरामद किया गया है।
Home SLIDER कोडरमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, उड़ीसा से बिहार ले जा रहे 247 किलो गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

SLIDERकोडरमाजनमंच टीमझारखंड
कोडरमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, उड़ीसा से बिहार ले जा रहे 247 किलो गांजा बरामद, दो गिरफ्तार
By Sub Editor Mukesh GoswamiJan 31, 2021, 06:19 am0
Previous Postनववर्ष मिलन पर सम्मान, विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक समारोह सम्पन्न
Next Postपश्चिम बंगाल के कोलकाता से तीन वर्षीय बच्चे का अपहरण, कोडरमा के मरकच्चो से बरामद, आरोपी गिरफतार