पटना। एक बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय मंत्री व रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा एक बड़ा बयान जारी किया है। रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वह मोदी सरकार का कार्यकाल पूरा होने तक यानि मई महीने तक केंद्र सरकार में मंत्री बने रहेंगे।
आपको बताते चले सोमवार को पटना में मीडिया से बाते करते हुए रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुझे मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने का अधिकार सिर्फ PM को है, बाकी किसी के कुछ कहने या करने से कुछ नहीं होगा।
वहीं दूसरी तरफ इससे पहले कई बार उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के शिक्षा नीति को लेकर लगातार CM नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि CM नीतीश कुमार शिक्षा के नाम पर मुझसे खुली बहस करें।
बता दें, यह कयास लगाए जा रहे थे कि कुशवाहा NDA में रहेंगे या नहीं ऐसे में अब कुशवाहा ने यह बयान देकर NDA सस्पेंस बरकरार कर दिया है।