पटना। इन दिनों बिहार में एनडीए गठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। दरअसल, बीते दिनों सीट बंटवारे को लेकर केंद्रीय मंत्री व रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने PM मोदी से 27 नवंबर से 30 नवंबर के बीच मिलने का समय मांगा था।
मगरअब ख़बरें यह सामने आई है कि रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को समय नहीं मिल पाया है। जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि 6 दिसम्बर के बाद कुशवाहा अब बड़ा फैसला ले सकते हैं।
आपको बताते चले कुशवाहा ने यह फैसला कर लिया है कि 4 और 5 दिसंबर को वाल्मीकिनगर में होने वाले पार्टी के चिंतन शिविर में इस बात पर मंथन होगा। इसके बाद छह दिसंबर को मोतिहारी में होने वाले खुले अधिवेशन में वे NDA से अलग होने का आधिकारिक एलान भी कर देंगे।
बता दें, बता दें, बीते दिनों कुशवाहा ने कहा था कि NDA सीटों को लेकर जल्द फैसला ले, वरना 30 नवंबर के बाद कोई भी फैसला लेने के लिए वे स्वतंत्र होंगे।