
धर्मवीर धर्मा
लखीसराय (सूर्यगढा )। सूर्यगढा अंचल के माणिकपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई है।
घटना की सूचना मिलते ही माणिकपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। शव की पहचान एक ही परिवार के पति-पत्नी एवं तीन बच्चे के रुप में किया गया है।
मृतक पंकज महतो एवं पत्नी अर्चना देवी, बच्चे प्रियांशु, प्रिंस एवं विक्की हैं। तीनों बच्चों का शव पलंग पर पड़ा है। वहीं मृतक पंकज महतो का शव बक्से पर गले पर फंदा लगा मिला व पत्नी अर्चना देवी का शव घर के ही नाले में पड़ा था।
फिलहाल पुलिस हर बिंदू पर जांच में जुटी है। सीडीपीओ मनीष कुमार मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि अभी कहना मुश्किल है कि ये पूरा मामला हत्या या आत्महत्या का है। पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है और जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।
मालूम हो कि पंकज महतो बाहर रहकर मजदूरी का काम करता है और दो दिन पहले ही वो घर लौटा था।
Source: