
ईशू केशरवानी की रिपोर्ट,
रीवा। पुलिस अधीक्षक रीवा राकेश सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज सुरेन्द्र कुमार जैन द्वारा चलाए गए नशा मुक्त अभियान व नशीले पदार्थ की धर पकड़ अभियान में त्योंथर एसडीओपी नवीन दुबे के मार्गदर्शन पर सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला को मुखबीर की सुचना पर मिली बड़ी सफलता। सोहागी स्थित नेशनल हाईवे- 30 झिरिया टोल प्लाजा के पास घेराबंदी कर कार से पकड़ी भारी मात्रा में नशीली कोरेक्स सिरफ साथ ही कार क्रमांक DD01A0339 के साथ सवार तीन अपराधी मनीष कुमार तिवारी(30वर्ष) पिता जगदीश प्रसाद निवासी गोरगांव थाना रायपुर कर्चुलियान, अशोक शुक्ला(28वर्ष) पिता रामसुचित शुक्ला, सौरभ मिश्रा(26वर्ष) पिता दिनेश मिश्रा निवासी मनिकवार थाना मनगंवा पकड़े गए। पकड़ी गई नशीली कफ सिरफ तीन कार्टूनों से 360 शीशी बरामद की गई। जिनकी कीमत 43200 रुपए बताई गई साथ ही सफेद रंग की हुंडई कार जिसकी कीमत 700000 को जप्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत कार्यवाही की गई। कार्यवाही में सोहागी थाना प्रभारी उपनिरी.पवन शुक्ला, उपनिरी. अभिषेक पटेल, सउनि शेषमणि वर्मा, आर.राहुल अहिरवार, जितेंद्र बाघरी, बृजेन्द्र जायसवाल, आशुतोष मिश्रा, राहुल कुमार की अहम भूमिका रही।
चाकघाट पुलिस ने रात्रि गस्त के दौरान 356 शीशी नशीली सिरफ के साथ मोटरसाइकिल किया जप्त
रीवा पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज सुरेन्द्र कुमार जैन द्वारा चलाये गए नशा मुक्त अभियान एवं नशीले पदार्थ की धर पकड़ अभियान में त्योंथर एसडीओपी नवीन दुबे के मार्गदर्शन पर चाकघाट थाना प्रभारी आरएस सिंह बागरी को रात्रि गस्त के दौरान मिली बड़ी सफलता। आरोपी रमेश द्विवेदी निवासी दुबगवां थाना मऊगंज द्वारा पुलिस को पीछा करते देख दो बोरी में नशीली कफ शिरफ 356 शीशी एवं मोटरसाइकिल व कागजात का बैग छोड़ कर भाग जाने पर कफ शिरफ सहित बैग में मौजूद मोबाइल आदि जप्त कर मोटरसाइकिल पर सवार एक अन्य साथी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों तलाश शुरू कर दी हैं। कार्यवाही मे थाना प्रभारी आर.एस.सिंह बागरी, आर.अमित सिंह, विशाल सिंह की अहम भूमिका रही।