कीर्ति माला,
लाइफ डेस्क। गर्मी का मौसम दस्तक दे चुका है। ऐसे में बालों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। गर्मी की वजह से बाल चिपचिपा, बेजान और खुश्क हो जाते है। धूल और पसीना से बाल ड्राई भी हो जाता है। और बाल उलझ भी जाते है और टूटने लगता है। तो बहुत परेशानी होती है। ऐसे में आप आसानी से घरेलू हेयर पैक लगाकर इन परेशानी से निजात पा सकते है।
1. नीम की पत्ती और अंडा का सेवन: नीम की पत्ती को पीसकर उसमें अंडा मिलाकर पेस्ट बना लें और सूखने तक रहने दें फिर धो ले। बालों में चमक वापस आ जाएगी।
2. पका केला का सेवन: दो पका केला ले लें। फिर उसको अच्छी तरह मैस दें और बालों पर लगाए। कुछ घंटों बाद धो लें। बालों को पोषण भी मिलेगा और बाल चमकदार भी दिखेगा।
3. दही का सेवन: जब बाल बेजान हो जाए तो उसमेन जान लाने के लिए दही लगाए बहुत फायदेमंद रहेगा। दही को ले लें उसमें थोड़ा नींबू का रस डालकर लगाए। बाल चमकने लगेगा।
4.पपीता और सेब का सिरका का सेवन: सेब का सिरका, पपीता का गुदा और अंडे का जर्दा डालकर लगाए। बाल की चमक बढ़ेगी।
5. प्याज का सेवन: नारियल तेल में प्याज के टुकड़े को डालकर लगाए। जो कि बाल को टूटने से रोकेगा।
6. सेहतमंद फल-सब्जियों का सेवन: तैलीय, मसालेदार भोजन से भी बाल टूटने लगते है। तो हरी सब्जी और सालाद और फल का सेवन करें ताकि बाल टूटने की समस्या न हो।
इन घरेलू टिप्स के साथ आप अपने बालों को सुरक्षित और चमकदार बना सकते है। तो शुरू कीजिए और इस समस्या से निजात पाइए।