पटना। बिहार में NDA गठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर एक बार फिर घमासान शुरू हो गयी है। सीट बंटवारे को लेकर लोजपा नेता चिराग पासवान और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के महासचिव माधव आनंद ने कहा कि अभी इसपर कोई औपचारिक फैलसा नहीं हुआ है।
वहीं सीट बंटवारे को लेकर जदयू का कहना है कि इन दोनों पार्टियों के सीट बंटवारे के बाद बची सीट में भाजपा और जदयू के बीच 50-50 में बटेगी। इस मामले को लेकर जदयू के महासचिव संजय झा ने कहा कि उनकी पार्टी को रालोसपा और लोजपा के साथ समझौता नहीं करना है, बल्कि यह काम भाजपा करेगी।
जदयू के महासचिव संजय झा ने यह संकेत दिया कि LJP को पांच और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी को दो सीटें मिलती है, तो 33 बाकी बची सीट में भाजपा 17 और जदयू 16 सीटें पर अपना उम्मीदवार उतारेगी। साथ ही जदयू के महासचिव संजय झा ने यह संकेत दिया कि अगर NDA से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी अलग होती है तो बची दो सीटें दोनों दलों में बंट जाएगी।