
जलज त्रिपाठी
उन्होंने कहा कि शिवराज के पास सिर्फ आयोजन और विज्ञापन है और उस पर जनता के पैसे का खर्च सिर्फ यही बचा है उन्होंने सेवादल कार्यकर्तों को बधाई देते हुए कहा कि आज जहां कांग्रेस का स्थापना दिवस है। वहीं आपने आज अपने बीच बुलाया उसके लिए आप सब को धन्यवाद सेवादल का मैं भी एक कार्यकर्ता रहा हूँ मैने भी कई शिविर अपने क्षेत्र में आयोजित किये है लेकिन लहार का यह शिविर अपने आप में अनोखा है। क्योंकि इस शिविर का मुखिया डॉ. गोविंद सिंह है।
उन्होंने गोविंद सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि इन्हें नेतागिरी में नही फौज में कमाडेंट होना चाहिए था। उन्होंने सेवादल कार्यकर्ताओं से बोलते हुए कहा कि एक एक सेवादल कार्यकर्ता अपने ग्राम में 10-10 सेवादल कार्यकर्ता तैयार करे और ग्राम सेवा भाव से कांग्रेस का प्रचार करे जिससे कांग्रेस मजबूत हो। जिससे 2018 में कांग्रेस की सरकार बने और इसी मंच आप सब सेवादल कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा।
इससे पूर्व नेता प्रतिपक्ष को मंडी अध्यक्ष उदयप्रताप सिंह ने शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। शिविर में बोलते हुए डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि सेवादल के कार्यकर्ताओं को शिविर से यह प्रतिज्ञा लेकर जाना चाहिए कि अपने अपने घर से एक एक महिला को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
उन्होंने हाथ उठवाकर सभी सेवादल कार्यकर्तों को शपथ भी दिलवाई इससे पूर्व प्रतिपक्ष के नेता अजय सिंह का का युकां लोकसभा अध्यक्ष अनुरुद्ध सिंह ने लहार आगमन पर उनका स्वागत किया। उसके उपरांत नेता प्रतिपक्ष फार्मेसी प्रांगण में पहुंचे फिर उन्होंने परेड ग्राउंड पर सेवादल कार्यकर्ताओं से सलामी ली।
कार्यक्रम समाप्ति के पश्च्यात उन्होंने सेवादल कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर भोजन ग्रहण किया । भोजन उपरांत नेता प्रतिपक्ष रावतपुरा धाम पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना की।
कार्यक्रम में शामिल होने वालों में…बृजेन्द्र सिंह पूर्व मंत्री उ.प्र., जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिंडोलिया, बरिष्ठ नेता खिजर कुरेशी, मंडी अध्यक्ष लहार उदयप्रताप सिंह सेंगर, मंडी अध्यक्ष आलमपुर रामकुमार गुर्जर, ब्रजकिशोर शर्मा उर्फ कल्लू जिला संगठक सेवादल, लहार नगर परिषद अध्यक्ष छक्कू लाल वर्मा, मिहोना नगर परिषद अध्यक्ष शिवमोहन सिंह, नगर परिषद लहार उपाध्यक्ष नरेश सिंह चौहान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र त्रिपाठी, युवा नेता अमित प्रताप सिंह, युकां लोकसभा अध्यक्ष अनुरुद्ध प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य राहुल भदौरिया, मेवाराम जाटव जिला पंचायत सदस्य, रेखा बसेडिया जिला पंचायत सदस्य, सुरेंद्र चौरसिया, आबेश खान, गुड्डू चौहान, रिजवान खान एवं कांग्रेस समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।