बेगूसराय- सोमवार को राजद प्रत्याशी डॉ. तनवीर हसन ने लोकसभा क्षेत्र बेगूसराय में महागठबंधन की तरफ से पर्चा दाखिल किया. जुलूस सहेबपूर कमाल से शुरू होकर बलिया लखमिनिया लाखो से होते हुए बेगूसराय कैंटीन चौक पहुंचा. रास्ते में 7 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता अपने दल बल के साथ इस जुलूस में जुड़ते चले गए.
जुलूस में ऐतिहासिक भीड़ देखी गयी. जिस कारण चारों तरफ का आवागमन ठप हो गया. लोग पैदल ही कैंटीन चौक के तरफ बढ़ चले. लोगों के हाथ में कांग्रेस, राजद, ‘हम’, वीआईपी, कुशवाहा के दलों के समर्थक अपने हाथों में झंडा उठाकर नारा लगा रहे थे.
बेगूसराय का सांसद कैसा हो तनवीर हसन जैसा हो, इंकलाब जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, लालू प्रसाद राबड़ी देवी जिंदाबाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद ,जीता राम मांझी जिंदाबाद, मुकेश सैनी सन ऑफ मल्लाह जिंदाबाद, उपेंद्र कुशवाहा जिंदाबाद, चौकीदार चोर है चौकीदार की चौकी छीन लो, तनवीर हसन जिंदाबाद, महागठबंधन जिंदाबाद लगाते हुए जोश खरोश के साथ अपार भीड़ कैंटीन चौक के तरफ बढ़ती चली गई, जहां जनसमूह जय घोष करती रही.
तनवीर हसन अपना नामांकन करने के बाद वापस जिला अधिकारी कार्यालय से आए लोगों ने माला और नारा से स्वागत किया. उसके उपरांत जुलूस आईटीआई मैदान पुलिस लाइन बेगूसराय में पहुंची जहां आम सभा का आयोजन किया गया था. सोमवार की शाम सभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, रामचंद्र पूर्वे प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल, रामदेव राय विधायक बछवारा, विरेंद्र मेहता विधायक तेघरा, अमिता भूषण विधायक बेगूसराय, उपेंद्र पासवान विधायक बकरी, शिव नारायण यादव विधायक साहेबपुर कमाल, अलोक मेहता पुर्व मंत्री बिहार सरकार एवं मोहम्मद सलीम खान महासचिव जिला मुखिया महासंघ सह मुखिया मोसादपुर एवं कांग्रेस के पदाधिकारी गण राजद के पदाधिकारी गण ‘हम’ के पदाधिकारी गण वीआईपी के पदाधिकारी गण एवं कुशवाहा पार्टी के पदाधिकारी गण मंच पर उपस्थित थे और सामने जनसमूह उपस्थित था.
इस महती सभा की अध्यक्षता प्रोफेसर अशोक यादव ने किया. सबसे पहले रामचंद्र पूर्वे प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल ने अपने भाषण में संबोधन करते हुए कहा कि यह अपार भीर साबित कर रही है कि 40 की 40 सीट महागठबंधन जीतने जा रही है. तनवीर हसन को आप लोग अपना बहुमूल्य वोट देकर जीत पक्की करें.
सभा को संबोधित करते हुए प्रतिपक्ष नेता श्री तेजस्वी यादव ने कहा की लालू यादव ने हमेशा शोषित, वंचित, गरीब गरबा, दलित, अल्पसंख्यक एवं पिछड़े लोगों की आवाज बने हैं. उन्होंने अपने विचार से कभी समझौता नहीं किया. जिसका परिणाम उनको फर्जी तरीके से फंसा कर जेल भेजने का काम किया गया, मगर लालू यादव शेर है वह कभी घुटना नहीं टेक.
उन्होंने आगे कहा कि मैं उनका बेटा हूं मैं भी आपको विश्वास दिलाता हूं मैं आपकी आवाज हमेशा बनता रहूंगा और आपके लिए हमेशा लड़ता रहूंगा भले इसमें मेरी प्राण क्यों नहीं चली जाए या मुझे जेल जाना क्यों न पड़े यह भाजपा की सरकार ने मेरे पूरे परिवार पर केस कर रखा है. मेरी सात बहनों पर मेरी मां पर मेरे जीजा जी पर केस है मेरे भाई पर ,मैं जब 13 साल का था मुझे किसी चीज का ज्ञान नहीं था मेरी मूंछ की रेखा भी नहीं निकली थी.
उन्होंने आगे कहा कि मैं ने रेलवे भ्रष्टाचार किया है. क्या 13 साल का बच्चा टेंडर घोटाला कर सकता है. आज समझ सकते इनकी मानसिकता क्या है, मगर मैं झुकने वाला नहीं हूं. नेता प्रतिपक्ष नेता श्री तेजस्वी यादव ने जनता से सवाल किया बिहार में दारू बंद है, तो जनता ने जवाब दिया एक आवाज में नहीं.
तेजस्वी यादव ने जनता को संबोधन करते हुए यह भी कहा मेरे पिताजी का तबीयत खराब है, जब मैं जेल में उनसे मिलने के लिए गया, तो मुझे उनसे मिलने को भी नहीं दिया गया. यह कहां का न्याय है एक बेटा को बाप से मिलने से कोई कैसे रोक सकता है, मगर मेरे पिता का आशीर्वाद मेरे साथ है और मेरे पिता ने मुझे हमेशा कहते थे की बेटा जब जब तुम परेशान होगे ,तुम जनता के पास चले जाना तो मैं आपके पास आया हूं जनता मालिक है.
आगे तेजस्वी यादव ने कहा आप लोग महागठबंधन का हाथ मजबूत कीजिए आप दोनों हाथ उठाकर विश्वास दिलाए तनवीर हसन को आप अपने बीच से सांसद चुन रहे हैं, जनता ने जोश के साथ दोनों हाथ उठा कर कहा बेगूसराय का सांसद तनवीर हसन ही होंगे.