नई दिल्ली- एक बड़ी खबर सामने आई है. पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी के करीबी अधिकारी और कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है.
आपको बताते चले कि शारदा चिटफंड घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राजीव कुमार को गिरफ्तार करने और हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर रोक संबंधी प्रोटेक्शन को वापस ले लिया है.
जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने राजीव कुमार को अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट का रुख करने के लिए 7 दिन का समय दिया है. कोर्ट ने कहा कि अगर वो 7 सात दिन के अंदर हाईकोर्ट का रुख नहीं करते हैं और उनको वहां से अग्रिम जमानत नहीं मिलती है, तो CBI सात दिन बाद उन्हें गिरफ्तार कर सकती है.
बता दें, यह मामला बीते दिनों का है, जब सीबीआई के एक अधिकारी एक बार जब राजीव कुमार से पूछताछ करने पहुंचे थे. तब उसी दौरान कोलकाता पुलिस ने सीबीआई अधिकारी हो को हिरासत में ले लिया था. वहीं अपनी गिरफ्तारी से राहत लेने के लिए राजीव कुमार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था.