मुजफ्फरपुर स्थित ससुराल से पत्नी और बच्चे को लेकर बाइक से लौट रहे युवक की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। वहीं पत्नी व बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया है। मंंगलवार की सुबह युवक का शव मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नकनेवा पुल के पास से बरामद कर लिए जाने की सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार राजेपुर थाना क्षेत्र के काशीपकड़ी गांव निवासी सुनील कुमार (30) अपनी पत्नी व बच्चे के साथ रक्षाबंधन पर ससुराल गए थे। वहां से बाइक से ही घर लौट रहे थे। इसी दौरान नकनेवा पुल के पास वे सभी बाढ़ के पानी में डूब गए। इससे सुनील की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और दस माह के बेटे को लोगों ने किसी प्रकार सुरक्षित बचा लिया। हादसे की सूचना मिलते ही गांव मे मातम पसर गया है। परिवार के लोगों का रो-रोकर हाल बेहाल है।
Home SLIDER मुजफ्फरपुर स्थित ससुराल से लौट रहे पूर्वी चंपारण के युवक की डूबने से मौत, पत्नी व बच्चा सुरक्षित

SLIDERपूर्वी चंपारण
मुजफ्फरपुर स्थित ससुराल से लौट रहे पूर्वी चंपारण के युवक की डूबने से मौत, पत्नी व बच्चा सुरक्षित
By Desk EditorAug 04, 2020, 08:21 am0
Previous Postसुशांत मामले की CBI से होगी जांच, नीतीश कुमार ने की सिफारिश
Next Postबहस से लेकर मारपीट तक की पिक्चर सीसीटीवी में कैद, एसएसपी ने दो सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही को किया सस्पेंड