पटना। बीते दिनों मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने मुंगेर सीट से चुनाव लड़ने को लेकर एक बड़ा ऐलान किया था। जिसके बाद अब बिहार के राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गयी है।
एक तरफ जहां राजद नेता तेजस्वी यादव ने महागठबंधन में अनंत सिंह की नो एंट्री को लेकर बात कही है, वहीं अब दूसरी तरफ पूर्व CM व ‘हम’ प्रमुख जीतन राम मांझी के अलग ही सुर दिखाई दे रहे है।
दरअसल, ‘हम’ प्रमुख जीतन राम मांझी ने बाहुबली विधायक की महागठबंधन में एंट्री को लेकर कहा कि वह अनंत सिंह का अपनी पार्टी में स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करने को तैयार हूं और महागठबंधन में भी उनको शामिल करना चाहते हैं।
बता दें, बीते दिनों इस मामले को लेकर पूर्व डिप्टी CM व राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि गठबंधन में अनंत सिंह के लिए कोई जगह नहीं है।