लखनऊ। बुधवार को सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण विषय पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बसपा प्रमुख मायावती ने इसका स्वागत किया है। दरअसल, बुधवार को SC/ST कर्मचारियों को प्रमोशन में आरक्षण विषय पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। इस फैसले को लेकर कोर्ट ने कहा कि सरकारी नौकरियों में प्रमोशन जारी रहेगा।
कोर्ट के इस फैसले के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि वो इस फैसले का स्वागत करती है, मगर पूरी तरह नहीं। इसका कारण उन्होंने बताया कि कोर्ट ने इसे लागू करने का अधिकार केंद्र सरकार और सभी राज्यों के सरकार पर छोड़ा है। उन्होंने इसे सभी राज्यों लागू करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि इसे सभी राज्यों में तुरंत लागू किया जाए जिससे SC/ST वर्गो को इसका फायदा मिल सके। साथ ही बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि कोर्ट के इस फैसले के बाद केंद्र सरकार को तुरंत राज्य सरकार को चिट्ठी लिखकर इस मामले को संज्ञान में लेना चाहिए। इसके आलावा उन्होंने कहा कि इस फैसले को इमानदारी के साथ लागू करना चाहिए।