लखनऊ- एक तरफ जहां भाजपा शनिवार को अपना 39वें स्थापना दिवस पूरे देश में मना रही है, तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष उनपर लगातार हमला बोल रही है. इसी कड़ी में बसपा प्रमुख मायावती ने भाजपा पर जोरदार तंज कसा है.
मायावती ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे जनविरोधी पार्टी को सत्ता में वापस आने का कोई हक नहीं. मायावती ने कहा कि भाजपा के गलत नीतियों के कारण आज लोगों में आक्रोश का भाव है.
इस विषय को लेकर मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि ‘बीजेपी के संस्थापक श्री आडवाणी ने पार्टी स्थापना दिवस पर जो चुभती टिप्पणी की है वह बीजेपी व पीएम श्री मोदी सरकार की गलत नीति/कार्यकलापों पर जनभावना के अनुरूप अविश्वास प्रस्ताव है व जनता के लिए देशहित का संदेश कि ऐसी निरंकुश जनविरोधी पार्टी को सत्ता में पुनः लौटने का हक नहीं है.’
बीजेपी के संस्थापक श्री आडवाणी ने पार्टी स्थापना दिवस पर जो चुभती टिप्पणी की है वह बीजेपी व पीएम श्री मोदी सरकार की गलत नीति/कार्यकलापों पर जनभावना के अनुरूप अविश्वास प्रस्ताव है व जनता के लिए देशहित का संदेश कि ऐसी निरंकुश जनविरोधी पार्टी को सत्ता में पुनः लौटने का हक नहीं है।
— Mayawati (@Mayawati) April 6, 2019