Ranchi: बालूमाथ थाना क्षेत्र के तेतरिया खाड कोलवरी में अज्ञात उग्रवादियों के द्वारा जम कर उत्पात मचाया गया।आगजनी व गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है इस घटना में अपराधियों ने 4 ट्रकों को आग के हवाले कर दी व फायरिंग में गोली 4 लोग घायल हुए हैं ग्रामीणों के सहयोग से जिन्हें बालूमाथ स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है बताते चले कि घायल में अनिल यादव पिता तपेश्वर यादव कुरियाम, चंद्रदेव मुंडा,सूरज गंझू पिता-बिसु गंझू मैकलुस्कीगंज, पिंटू कुमार यादव पिता -नरसिंह यादव, पिण्डारकोम 25 साल के जांघ में गोली लगी है
आगलगी की घटना में गाड़ी नो-Jh19A8853 रोशन यादव, JH19B4021 उपेंद्र यादव, JH19B5941 झमेनदर यादव, JH19B6142 तिवारी यादव ये चार गाड़ियों को किया गया आग के हवाले ।घटना के सूचना मिलने के बाद बालूमाथ पुलिस सदलबल जवानों के साथ घटना रवाना हो चुके थे वही खबर लिखे जाने तक इस घटना की जिम्मेवारी किसी भी उग्रवादी या अपराधिक संघटन नही ली थी रिपोर्ट मो इरफान