
निसार अहमद की रिपोर्ट,
मिर्जापुर। पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर शालिनी के द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर बृजेश कुमार त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक पडरी श्रीकांत राय के द्वारा गठित की गई।
टीम के वरिष्ठ उप निरीक्षक श्रीराम सिंह यादव, उप निरीक्षक सूर्यनाथ यादव, मय हमराहियान का० प्रमोद कुमार यादव, का० सीताराम यादव, का० प्रदीप पाण्डेय , का० भगवानदास यादव के द्वारा पडरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत पर्सनपुर नहर पुलिया के पास से मारते पीटते हुए पैदल हांककर 26 राशि गोवंशों को पशु तस्करों के द्वारा बध के लिए ले जाया जा रहा था।
जिसमें 13 राशि गाय बछिया एवं 13 राशि बैल बछड़ा था दो पशु तश्करों के साथ पकड़कर गोबध निवारण अधिनियम व पशुक्रूरता अधिनियम के तहत स्थानीय थाना पर मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया।
पकड़े गये पशु तस्कर नन्दलाल सिंह पुत्र लालमनी सिंह व बिरेन्द्र सिंह पुत्र नन्दलाल सिंह निवासी ग्राम धनही थाना पड़री जिला मीरजापुर को जेल भेज दिया गया।