घटना क्रम में बताया जाता है कि अहरौरा थाना क्षेत्र के जुड़ ई गाँव और दादो गाँव से रात्रि में बकरा चोरी करके टैम्पो पर लादकर वाराणसी की तरफ जा रहे थे तभी रात्रि गश्त पर निकली अहरौरा पुलिस की निगाह टैम्पो पर पड़ी जिसे रोककर बकरा के बारे में जानकारी लेने लगे तो चोरों द्वारा बकरा की जानकारी नहीं देने पर टैम्पो पर लदे 4 बकरे सहित दो शातिर बकरा चोर को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुछताछ करने पर अभियुक्तों ने चोरी का बकरा होना स्वीकार किया। बकरा चोर पकड़े जाने की सूचना पर क्षेत्र के लोग थाने पर इकट्ठा हो गये और बकरा स्वामी की तहरीर पर अहरौरा थाना पर अपराध संख्या 290 / 18 धारा 379/ 411 आईपीसी मैं मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्ता शुदा अभियुक्त रामबाबू पुत्र प्यारेलाल निवासी बुधवार थाना बबुरी जनपद चन्दौली व गोविंद पुत्र अमरजीत प्रजापति निवासी रमरेपुर पांडेयपुर जनपद वाराणशी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।