नई दिल्ली- PM पद की दूसरी बार शपथ लेने जा रहे PM नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में भाजपा प्रमुख अमित शाह भी शामिल होने वाले हैं. यह जानकारी गुजरात के भाजपा अध्यक्ष जीतू वघानी ने ट्वीट कर दी है.
गुरुवार को जीतू वघानी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल में मजबूत साथी के रूप में शामिल होने पर हमारे पथप्रदर्शक और मार्गदर्शक श्रद्धेय श्री अमित शाह जी से शुभेच्छा मुलाकात की और शुभकामनाएं दी.’
प्रधानमंत्री श्री @narendramodiजी के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्री मंडल में मजबूत साथी के रूप में सामेल होने पर हमारे पर्थदर्शक एवं मार्गदर्शक श्रध्देय श्री @AmitShahजी से शुभेच्छा मुलाकात की और शुभकामनाएं दी। pic.twitter.com/ckzJKEeBA9
— Jitu Vaghani (@jitu_vaghani) May 30, 2019
वहीं आपको बताते चले कि जीतू वघानी के ट्वीट के बाद ये चर्चा गर्म है कि मोदी कैबिनेट में अमित शाह को देश का अगला गृह या वित्त मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं यह भी माना जा रहा है कि अरुण जेटली के इनकार के बाद अमित शाह को शामिल करना जरूरी हो गया था.