
अनिल उपाध्याय
देवास। देवास जिले की खातेगांव क्षेत्र से बहने वाली मां ‘नर्मदा के नाभि स्थल नेमावर में मां नर्मदा के आंचल में हो रहे अवैध उत्खनन को रोकने की मांग को लेकर पूर्व चेतावनी के बाद स्वामी चंद्रशेखर आनंद सरस्वती मां नर्मदा के आंचल में धरने पर बैठे और कहा कि 7 दिन तक धरने पर बैठा रहूंगा 7 दिन में यदि शासन प्रशासन ने हमारी बातों पर ध्यान नहीं दिया तो आठवे दिन से भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
स्वामी चंद्रशेखरन सरस्वती ने नर्मदा जयंती के कार्यक्रम में शिष्यों को संबोधित करते हुए मां नर्मदा के आंचल को साफ स्वच्छ हरा भरा बनाए रखने के लिए मां नर्मदा के निर्मल जल के अंदर से मशीनों द्वारा निकाली जा रही अवैध रूप से रेत के इस गोरखधंधे को पूर्णता बंद करने की मांग को लेकर शिष्यों से मां नर्मदा के इस अभियान में जुड़कर मां नर्मदा के अस्तित्व को बचाए रखने की अपील की थी!
प्रशासन को 3 दिन की चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं गया अंततः संत स्वामी चंद्रशेखर आनंद जी को धरना आंदोलन पर बैठना पड़ा।