
सर्वेश त्यागी
भोपाल। संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत भारी विरोध के बाद मध्यप्रदेश में रिलीज नही हो पाई, लेकिन अब जबलपुर हाईकोर्ट ने मध्यप्रदेश में फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ कर दिया है।
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को फिल्म रिलीज कराने का आदेश देते हुए कहा कि तमाम सिनेमाघरों के बाहर जरूरी सुरक्षा मुहैया कराए जाए| इसके बाद मप्र गृह विभाग ने भी सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को सिनेमा हॉल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए गए हैं|
गृह विभाग के निर्देश और अगली सुनवाई 26 को- गृह विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार फिल्म के वितरण और प्रदर्शन से सम्बंधित व्यक्तियों, दर्शकों को संपूर्ण व पर्याप्त पुलिस सुरक्षा और सहयोग उपलब्ध कराएं|
फिल्म का प्रदर्शन करने वाले समस्त सिनेमा हॉल और मल्टी प्लेक्स के 200 मीटर परिधि में यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति, समूह अथवा प्रदर्शनकर्ता किसी भी प्रकार के हानि पहुँचाने वाले शस्त्र, वस्तुएं, विस्फोटक सामग्री इत्यादि लेकर न जाएं|
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को प्रदेश में विरोध करने वालों और फिल्म की रिलीज टालने पर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।
हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को कहा है कि वो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करे इसके लिए सभी सिनेमाघरों को सुरक्षा भी प्रदान करे।
मध्यप्रदेश में फ़िल्म पद्मावत के प्रदर्शन को लेकर अब अगली सुनवाई 26 फरवरी को होगी।