कार्यक्रम में काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहुँचकर अपना विचार व्यक्त कर नववर्ष की शुभकामनाएँ दी तथा नगर के लोगों को चुनाव के समय अपना बहुमूल्य योगदान देने के लिए मतदाताओं को आभार व्यक्त किया गया तथा आने वाले लोकसभा चुनाव के तैयारी के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव कौशलेश द्विवेदी जी रहे। कार्यक्रम में त्योथर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रमाशंकर सिंह पटेल जी ने मंच पर उद्बोधन के समय मतदाताओं का आभार व्यक्त करते समय अपने आँखो से आंसू को नहीं रोक पाएँ और उनके आँखो से आंसू छलक उठे।
उद्बोधन में रमाशंकर सिंह पटेल ने चुनाव के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर लोगों कार्यक्रम आभार व्यक्त किये। कार्यक्रम में यज्ञ नारायन गुप्ता, गौरीशंकर केशरवानी, डॉ. अशोक पांडे, सुरेश मिश्रा, रामायण प्रसाद, अविनाश सिंह, विद्यासागर शुक्ला, टीपी सिंह, विजय नेता, मधुसुदन, विकास केशरवानी, सोपनल केशरवानी, धीरज केशरवानी, राहुल केशरवानी, दीनू केशरवानी, नंदू केशरवानी, रामलखन गुप्ता पत्रकार, ईशू केशरवानी पत्रकार सहित सैकड़ों गणमान्य एवं कांग्रेस कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।