
ईशू केशरवानी
रीवा। सामाजिक संगठन थर्ड आई फॉर्म जस्टिस के बैनर में युवा नेता विनय सिंह बघेल और वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव सिंह परिहार (शेरा सिंह) के नेतृत्व में हजारों युवाओं ने बाइक रैली निकालकर बेरोजगारी एवं ऑटो किराया, खराब सड़क, लॉ विश्वविद्यालय सहित कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
बाइक रैली के माध्यम से किया गया प्रदर्शन में शामिल हजारों लोगों ने यह मांगें रखी-
1 रीवा के बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार उपलब्ध कराएं भारतीय जनता पार्टी की सरकार।
2 शिक्षा व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है
3 शहरवासियों को नगर बस सेवा उपलब्ध कराया जाए एवं छात्रों के लिए किराए में छूट दी जाए।
4 बिजली विभाग द्वारा प्रताड़ित जनमानस की समस्या का निराकरण किया जाए।
5 रीवा शहर में एक ला विश्वविद्यालय एवं कन्या महाविद्यालय खोला जाए।
6 रीवा के अधिकांश कालोनियों में ना तो बेहतर सड़क है और ना ही स्ट्रीट लाइट है और ना ही शुद्ध पानी।
अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो आगे भी उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।