मैनपुरी- लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को यूपी के मैनपुरी में 24 साल बाद मुलायम सिंह यादव और बसपा प्रमुख मायावती एक मंच पर एक साथ दिखें.
उस दौरान सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने मायावती का धन्यवाद किया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘आज आपके बीच मायावती जी आई हैं. मैं इनका बहुत सम्मान करता हूं. मायावती जी का एहसान है कि वह आज हमारे बीच आई हैं.’
सभा को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह ने आगे कहा कि आज बहुत दिनों बाद हम और मायावती जी एक साथ एक मंच पर आये हैं. ये काफी ख़ुशी की बात है. उन्होंने आगे कहा कि मायावती ने उनकी कई बार मदद की है.
वहीं दूसरी तरफ सभा को संबोधित करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि यहां पर उमड़ी भीड़ से साफ हो गया है कि आप लोग सपा प्रमुख मुलायम जी को भारी संख्या में जिताकर संसद भेजेंगे.