
युवराज सिंह
प्रतापगढ़। शातिर चोर मुलायम सिंह यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाइक चोर मुलायम उर्फ शारदा को पुलिस लंबे अरसे से तलाश कर रही थी। चेकिंग के दौरान कुंडा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। मगर चेकिंग के दौरान मुलायम के दो साथी फोटू और नान भागने में सफल रहे।
चेकिंग के दौरान पुलिस एक 32 बोर की पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किया। इसके आलावा मुलायम कि निशानदेही पर चोरी की सात बाइके बरामद किया गया। इतना ही नहीं मुलायम चोरी की बाइके कमीशन बेस पर गैंग के लड़कों से बेचवाता था।
साथ ही मुलायम चोरों से 1500-2000 तक कमीशन पर गैंग के लड़कों को बाइक बेचवाता था। मुलायम सिंह यादव का बाइक चोर गैंग का सरगना हैं। 15 दिन पूर्व नवाबगंज थाना क्षेत्र से बरामद चोरी की आठ बाइकों मे भी वांछित हैं। वहीं पुलिस ने मुलायम सिंह यादव को कुंडा कोतवाली क्षेत्र के जमेठी गांव के चौराहे पर गिरफ्तार किया।