
कीर्ति माला
मुबंई। सुपरस्टार अभिनेता अजय देवगन इन दिनों काफी खुश नजर आ रहे है। इस सफलता की वजह है गोलमाल अगेन की सफलता। जल्द ही एक और फिल्म में काम करने की भी खबर आई है।
गोलमाल अगेन की सक्सेस इंजॉय कर रहें अजय देवगन इस समय फुल वर्कमोड में हैं। वह जल्द जसवंत गिल पर बन रही बायोपिक पर काम शुरू करने वाले हैं।
जसवंत साल 1989 में अपनी जान जोखिम में डालकर 64 कोयला खदान मजदूरों की जान बचाने वाले रियल लाइफ हीरो हैं। खबर है कि इस फिल्म को टीनू सुरेश डायरेक्ट करने वाले थें।
लेकिन उन्हें इस प्रोजेक्ट से अलग कर दिया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि स्क्रिप्ट में कुछ प्वाइंट्स को लेकर अजय देवगन और टीनू सुरेश की अंडरस्टैंडिंग नहीं बैठ रही थी।

File Photo: Ajay Devgan
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अजय और टीनू की कुछ मुलाकातें हुई थीं। लेकिन दोनों की ट्यूनिंग नहीं बैठी और अब अजय यह प्रोजेक्ट किसी और डायरेक्टर के साथ करने वाले हैं।
फिलहाल इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। अजय इस बायोपिक की शूटिंग इंद्र कुमार की फिल्म ‘टोटल धमाल’ पूरी करने के बाद शुरू करेंगे। ‘टोटल धमाल’ की शूटिंग जनवरी साल 2018 में शुरू होगी।