Patna: सारण में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो युवकों को भून दिया। घटना में एक की मौत मौके पर ही हो गई जबकि दूसरे ने रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना एकमा प्रखंड के केशरी गांव की है, जहां सोमवार की देर रात करीब एक बजे बारात में आए आर्केस्ट्रा को देखकर घर वापस लौट रहे दो दोस्तों को अपराधियों ने रास्ते मे घेरकर गोली मार दी।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल एक युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया लेकिन पटना ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही उसकी भी मौत हो गई।
मृतकों की पहचान सत्येंद्र तिवारी के पुत्र रोहित तिवारी (22) और रामदास राय के पुत्र मनोरंजन कुमार राय उर्फ चीनी (22) के रूप में की गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हत्या का कारण पता लगाने में जुटी है। किस विवाद में गोली चलाई गई है, इसके बारे में जानकारी हासिल कर रही है।