नई दिल्ली- आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. मगर इन सब के बीच पार्टी ने कई बड़े दिगाजों का टिकट काट दिया है.
आपको बताते चले कि भाजपा ने इस बार मुरली मनोहर जोशी और दिग्गज लालकृष्ण आडवाणी को टिकट नहीं दिया है. जिसको लेकर कई तरह के पार्टी के सामने सवाल खड़े हो रहे हैं.
इसी विषय को लेकर भाजपा के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी ने एक बड़ा बयान दिया है. दरअसल, सोमवार को संगठन महासचिव रामलाल ने मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की. रामलाल ने उन्हें बताया कि पार्टी ने यह फैसला लिया है कि आपको चुनाव नहीं लड़वाया जाए.
रामलाल ने आगे कहा कि पार्टी चाहती है कि आप पार्टी ऑफिस आकर इसका ऐलान खुद कर दें. वहीं जोशी ने इस अपील को सीधे तौर पर नाकर दिया.
श्री जोशी ने कहा कि वो यह ऐलान नहीं करेंगे, उन्होंने आगे कहा कि ये पार्टी के संस्कार नहीं हैं, अगर हमें चुनाव ना लड़वाने का फैसला हुआ है, तो कम से कम पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को हमें आकर सूचित करना चाहिए था.