पटना- गुरुवार को NDA के साथी दल जदयू ने मोदी कैबिनेट में शामिल होने से इनकार कर दिया. जिसके बाद जदयू के शामिल नहीं होने के फैसले को अब कांग्रेस सराहना करती हुई दिखाई दे रही है.
आपको बताते चले कि इस विषय को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार को भाजपा ने छला है. शुक्रवार को मीडिया से बाते करते हुए सदानंद सिंह ने कहा कि मोदी कैबिनेट में जदयू का एक भी नेता का शामिल नहीं होना बिहार का अपमान है.
इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि भाजपा बिहार में नीतीश कुमार के कारण ही सत्ता में है. दरअसल, नीतीश कुमार के इस फैसले के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गयी है.
वहीं जदयू के इस फैसले पर जहां आरजेडी तंज कस रही है, तो वहीं कांग्रेस इसमें अपने लिए संभावनाएं तलाशने में जुट गई है. दूसरी तरफ CM नीतीश कुमार ने साफ़ कर दिया है कि वो सरकार को बाहर से समर्थन करते रहेंगे.