जसपाल टेलर की रिपोर्ट,
मंदसौर। जिले में सहकारी संस्था के कर्मचारी अपनी कई वर्षो से लंबित मांगों को लेकर मध्यप्रदेश कर्मचारी महासंघ सरकारी संस्था के आवाहन पर धरने पर बैठे हैं।
प्रशासन द्वारा शुरू में सात दिवस का समय दिया गया था उसके बावजूद आज दिन तक सरकारी संस्था के कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी गई, उसी को लेकर सभी संस्था के कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर बेठे हैं।
इनका कहना है कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक हम अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहेंगे सरकारी संस्था के कर्मचारियों का कहना है कि शासन की जितनी योजना, भावंतर, पंजीयन, जितनी भी योजना शासन ने चालू कर रखी है उन योजना को हम हमारे द्वारा ही क्रियवान किया जाता है।
हमारे साथ हमेशा भेदभाव किया जाता है सभी विभागों के लोगों की वेतनमान कहीं गुनाह अधिक है और हम दिन रात काम करते हैं हमारा वेतनमान बहुत कम है हमें जो सुविधा मिलनी चाहिए वह भी नहीं मिलती हैं इन्हीं मांगों को हमने मुख्यमंत्री को अवगत कराया पर अभी तक उन पर कोई कारवाई नहीं की गई। – “नदकिशोर धाकड़- जिला अध्यक्ष सहकारी संस्था मंदसौर”