रोहतास। रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने एक बयान जारी किया है। कुशवाहा ने अपने बयान में कहा कि CM नीतीश कुमार 2020 के विधानसभा के बाद CM नहीं बनना चाहते। उनका CM के कुर्सी से मन भर गया है।
वहीं CM पर दिए इस बयान के बाद उपेंद्र कुशवाहा निशाने पर आ गये है। कुशवाहा के इस बयान पर JDU प्रवक्ता अजय आलोक पलटवार करते हुए कहा कि CM की कुर्सी कोई रसगुल्ला या मीट भात नहीं है, जिसे 15 साल खाने के बाद मन भर जाए। यह एक जिम्मेदारी है जिसे नीतीश कुमार निभा रहे हैं।
साथ ही JDU प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि नीतीश कुमार को CM बिहार की जनता ने बनाया। जब तक जनता चाहेगी तब तक नीतीश कुमार बिहार के CM रहेंगे। यह बात उन्होंने 3 नवंबर को रोहतास जिला के बिक्रमगंज में जदयू के दलित-महादलित कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर प्रेस कांफ्रेंस में कही।