पटना। जादू दिवस 23 फरवरी को बिहार के जादूगरों ने पद्मश्री जादूगर पीoसीo सरकार की 109वीं जयंती हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाई। अखिल भारतीय प्राकृतिक इंद्रजाल संस्था पटना के बैनर तले बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से उपस्थित जादूगरों ने जादूगर पीसी सरकार के फोटो पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा दर्शाएं।
सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन तत्पश्चात के काटने का कार्यक्रम संपन्न हुआ। फिर जादूगरों ने अपने-अपने उदगार व्यक्त करते हुए बताया कि जादू का मंचीय स्वरूप और जादूगरों का शाही लिबास जादूगर पीoसीo सरकार का ही देन है और फिर शुरू हुआ जादू का प्रदर्शन का अनोखा दौर।
इस समारोह में मुख्य रूप से जिन जादूगर उन्हें सौभाग्य था अंकित कर आए हुए हैं पटना से सर्व जादूगर ओoपीo सरकार, एoकेo सरकार, आर. एंजेल, पीoकेo सिंह, जादूगर रंजीत, अजीत कुमार, प्रवीण कुमार, विजय कुमार, सात्विक कुमार हाजीपुर से जादूगर आर के तिवारी, पी एन प्रसाद, शंभू नाथ सिंह, गोपालगंज से जादूगर संजीत कुमार श्याम सुंदर एवं भुनेश्वर सोनी, गया से एम के पंडित बृजमोहन अमन पवन सात्विक।
इस समारोह में उपस्थित होकर 109 वी जयंती समारोह को इन सभी जादूगरों ने चार चांद लगाया।