पटना। आगामी 23 फरवरी को पद्मश्री जादूगर पी.सी. सरकार की 108वीं जयंती समारोह, हनुमान नगर पटना में मनाई जाएगी। “अखिल भारतीय प्राकृतिक इन्द्रजाल संस्था, पटना के बैनर तले बिहार के जादूगरों ने इस समारोह का आयोजन किया है।
विदित हो कि 23 फरवरी, 1913 ई. को तंगाईल जिले (अब बांग्लादेश) के अशोकपुर में उनका जन्म हुआ था। जादूगर पी.सी. सरकार ने ही जादू प्रदर्शन को मंचीय रूप दिया था।
इस समारोह का नेतृत्व जादूगर ए.के. सरकार कर रहे हैं।