मिर्जापुर
विद्यालय की जमीन पर काबिज 126 लोगों का बिजली-पानी कनेक्शन जिला प्रशासन नें काटा
By Uttar Pradesh Editor Shabab KhanJul 30, 2018, 04:17 am
511
हाईकोर्ट के आदेश पर काटा गया बिजली-पानी कनेक्शन, मुहल्ले वालों नें तेज बारिश में जमकर किया नारेबाजी…

निसार अहमद
मीरजापुर: कोतवाली शहर क्षेत्र के भटवा पोखरी मोहल्ले में गत दिनों हाईकोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन द्वारा 126 लोगों का बिजली व पानी कनेक्शन काट दिया गया था जिसके विरोध में भटवा पोखरी के नागरिकों नें भारी बारिश में सुबह भीगते हुए जिला प्रशासन के विरुद्ध नारा लगाते हुए प्रदर्शन किया, विरोध-प्रदर्शन में औरतें बच्चे व पुरुष सैकड़ों की संख्या में शामिल थें।
लोगों नें मांग किया कि बिजली-पानी दो नहीं तो जहर दे दो, सैकड़ो की संख्या में लोग यही नारा लगाते हुए चल रहे थे। प्रदर्शन करने वालों की काफी भीड़ थी। ज्ञात हो कि यह जमीन विद्यालय के नाम से थी जिसका मुकदमा हाईकोर्ट में चल रहा था। हाईकोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन द्वारा विद्युत और पानी का कनेक्शन काट दिया गया था जिसके विरोध में नागरिकों ने जोरदार प्रदर्शन किया।