पटना। एक तरफ जहां पटना वासियों के लिए केंद्र सरकार ने मेट्रो को हरी झंडी दे दी है। दूसरी तरफ अब इसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। अब ख़बरों के मुताबिक पटना जू के गेट नंबर एक से पटना मेट्रो का शिलान्यास किया जाएगा।
दरअसल, इस विषय को लेकर डिप्टी CM सुशील मोदी ने जानकारी देते हुए कहा कि पटना मेट्रो के 31.39 किलोमीटर के लाइन का निर्माण 13365.77 करोड़ रूपये की लागत से किया जाएगा।
वहीं पटना मेट्रो का शिलान्यास पटना जू के गेट नंबर एक से किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक 17 फरवरी को PM नरेंद्र मोदी बरौनी से रिमोट कंट्रोल के शिलान्यास करेंगे।
आपको बताते चले कि गेट नंबर एक शिलान्यास किया जाएगा। जिसको लेकर अब तैयारियां तेज हो चुकी है। वहीं इस शिलान्यास की तैयारी को लेकर गुरुवार को नगर विकास और आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, बुडको एमडी नरेंद्र प्रसाद सिंह और पटना के डीएम कुमार रवि ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया।