नई दिल्ली- लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होना है. इसी कड़ी में अंतिम चरण के चुनाव से पहले PM नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार अपने पांच सालों में पहली बार प्रेस वार्ता की.
प्रेस वार्ता में PM मोदी के साथ भाजपा प्रमुख अमित शाह भी मौजूद रहे. मीडिया से बाते करते हुए PM मोदी ने दावा करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव शानदार रहा और हम पूर्ण बहुमत से जीत रहे हैं.
PM Modi: Election results came on May 16, 2014. A huge casualty took place on May 17, 2014. Today is May 17. People in 'Satta bazaar' who used to bet for Congress to win in elections faced huge losses on May 17 pic.twitter.com/rYQ6IpCvoj
— ANI (@ANI) May 17, 2019
मीडिया से बाते करते हुए PM मोदी ने कहा कि ’16 मई 2014 को पिछली बार रिजल्ट आया था और 17 मई को एक दुर्घटना हुई थी, 17 मई को सट्टाखोरों को मोदी की हाजिरी का बड़ा नुकसान हुआ था. सट्टा लगाने वाले तब सब डूब गये थे, यानी ईमानदारी की शुरुआत 17 मई को हो गई थी.’
PM मोदी ने आगे कहा कि ‘यह देश में लंबे समय के बाद होगा, हमारी सरकार लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी.’
BJP President Amit Shah: We started our election campaign from January 16…Our target was to win 120 Lok Sabha seats which we couldn't win the last time. We are confident that we'll receive good results pic.twitter.com/P80DRk8Tqz
— ANI (@ANI) May 17, 2019
साथ ही प्रेस वार्ता में भाजपा प्रमुख अमित शाह ने कहा कि ‘हमने 16 जनवरी से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की. हमारा लक्ष्य 120 लोकसभा सीटें जीतने का था. जिसे हम पिछली बार नहीं जीत सके थे. हमें विश्वास है कि हम अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे.’